Hindi Kahaniya Moral stories कभी हमें हँसाती हैं तो कभी रुला भी देती हैं लेकिन महत्वपूर्ण बात यह हैं की खेलते-कूदते भी कहानियाँ हमें बहुत सिख दे जाती हैं। भारत में नाना-नानी या दादा-दादी द्वारा कहानियाँ सूना के ही बालक के कोमल ह्रदय में संस्कार और संस्कृति और ज्ञान का वास कराया जाता रहा हैं। मुझे बहुत अच्छी तरह से याद हैं मेरे दादा जी बचपन में ही मुझे सारा रामायण और महाभारत की कहानिया सूना दी जिससे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला और आज जो मेरा यह जीवन हैं कही ना कही उन्ही कहानियों का परिणाम हैं।
तो चलिए प्रेरक कहानियों के सिलसिला में आज हम एक महान सूर्यवंशी राजा हरिश्चंद्र के जीवन से जुडी कहानी को पढ़ेंगे और उससे सिख लेंगे की कैसे राजा ने सत्य का आचरण और ईमानदारी ही सर्वोत्तम निति हैं इसका पाठ पढ़ाया। तो चलिए शुरू करते हैं सत्य की महिमा
Hindi Kahaniya With Moral | सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र |
इन्हे भी पढ़े
Hindi Kahaniya With Moral | सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र |
सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र |